How to became a police officer-|एक पुलिस अधिकारी कैसे बनें|
एक पुलिस ऑफिसर की job
बहुत ही अच्छी job है, कुछ लोगों का dream
होता है यह job, और कुछ लोगों का fashion,
और जो Candidates अपनी Society के लिए,अपने देश के लिए, कुछ करना चाहते हैं वह police officer बनना पसंद करते हैं।
भारत में Police
Administration Candidates को बहुत से Career
options offer करता है और हर साल लाखों Student
Required Exam को crack करके पुलिस फोर्स join करने के लिए तैयार रहते हैं | अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो Indian
Police का हिस्सा बनकर crime
investigation करना चाहते हैं और यहां
के सिटीजंस के सिक्योरिटी को दुरुस्त रखना
चाहते हैं ?अगर हां तो आज के इस
आर्टिकल में हम आपको बताएंगे - कि कैसे आप पुलिस इंस्पेक्टर बन सकते हैं.
आइए जानते हैं कि police
inspector बनने के लिए आपको कौन-कौन
से process को follow करना होगा|
ऐसे स्टूडेंट जो Indian
Police Service Officer यानी कि IPS
Officer बनना चाहते हैं उन्हें UPSC
का Civil Service Exam Clear करना होता है और यह Exam Clear करके Indian Police मे SP, ASP,
DSP की पोस्ट मिला करती है|
जबकि 'Constable'
, 'Head Constable', 'Assistant Sub Inspector' और 'Sub Inspector' की पोस्ट के लिए State
Police Service यानी SPS के द्वारा conducted किए जाने वाले एग्जाम को क्लियर करना होता है Recruitment
Process or Education Qualifications के Base पर State Police Officer अपना करियर या तो sub Inspector यानी 'SI' के तौर पर शुरू
कर सकता है या फिर Deputy Superintendent Of Police यानी कि DSP के तौर पर कर
सकता है आपको बता दें कि DSP के तौर पर join
करने वाला Candidate, आईपीएस के लिए eligible भी होता है|
क्योंकि आज के आर्टिकल
में हम बात करेंगे पुलिस इंस्पेक्टर बनने की प्रोसेस के बारे में इसलिए हमें state
level exam के बारे में डिटेल्स में
जानना होगा इससे पहले हम state police officer की के rank के बारे में जान लेते हैं
state police officer की दो Category होती हैं gazetted और non-gazetted
Indian State Police
Gazetted Officer Ranks यह होती है-
Additional Superintendent of Police
Deputy Superintendent of Police
non-gazetted Indian
State Police Officer Rank यह होती है-
police constable
Senior Police Constable
Police head constable
Assistant Sub-inspector of police
Sub-inspector of police
Inspector of police
हम आपको बता दें कि Inspector
of police के लिए कोई Exam नहीं होता बल्कि सब Inspector की पोस्ट के लिए Exam हुआ करता है जो (SSC) Staff Selection Commission या State Public Service Commission के द्वारा conducted करा जाता है Sub-Inspector से Inspector तक पहुंचने का जो रास्ता है वह promotion से होकर जाता है और Deserving Candidates को Sub-Inspector से Inspector की Rank पर Promote किया जाता है|
Sub-Inspector Of Police lowest Ranking Officer होता है जो Indian Police Rules और Regulation के अंदर कोर्ट में Chare sheet File कर सकता है और अक्सर यही first investing officer होता है
हम आपको बता दें कि sub
Inspector के लिए होने वाला state
level exam हर State का अलग अलग होता है और हर State का Exam pattern और Criteria मैं भी थोड़ा
बहुत difference होता है और यहां
हम किसी एक State जैसे कि राजस्थान
में sub Inspector बनने के लिए
जरूरी procedure को समझते हैं
जिसमें हम सबसे पहले criteria जानते हैं
राजस्थान पुलिस SI
पोस्ट के लिए candidate की उम्र 20 से 25 साल हो सकती है जिसमें Reserved
Categories को Relaxation भी मिलता है|
education
qualification की बात करें तो Candidate
के पास किसी recognised
board/university से लि एजुकेशन की डिग्री
होनी चाहिए|
Candidate को राजस्थान culture
और हिंदी में लिखी गई देवनागरी भाषा भी आनी
चाहिए|
आइए जानते हैं कि एक Candidate
यह Exam कितनी बार दे सकता है?
General Category का Candidate
25 साल की Age तक कितने भी टाइम यह Exam दे सकता है Exam के लिए किसी भी प्रकार के Previous experience की जरूरत नहीं होती है|
आइए जानते हैं Rajasthan
Police SI exam pattern के बारे में-
इस EXAM की 3 Stages होते हैं_
Written Exam,
Physical Measurement, Physical
Efficiency Test और Interview.
Written Exam क्या है?
यह Exam Bilingual
और यह offline Exam होता हैं
इस पेपर में multiple
choice के questions पूछे जाते है जो General Hindi, General
Knowledge General Science के होते है ।
इन दोनों ही पेपर का समय 2-2 घण्टे का होता है और 200 marks का होता है ।
यानी written Exam
के total marks 400 होता है।
इस Exam में Negative (-)Marking भी होती है ।
Written Exam Clear करने वाले student
Stage--2 पर पहुंच जाते है।
Physical Measurement test क्या है?
इस stage में candidate को measurement का compulsory criteria full fill करना होता है।
Male Candidate Height =168 cm
Chest =81-86cm जिसमे 5cm
Chest Expansion
और
Female Candidate Height=159cm
इसके बाद Physical
Efficiency Test 100 marks का होता है जो Candidate
minimum passing marks secure कर लेते है वे selection
के लिऐ Eligible हो जाते हैं
इस Test में Male Candidate को--
100 Meter Race
Long Jump
Chinning Up में marks
Gen करने होते है और
Female Candidate को--
100 Meter Race
Long Jump
Putting in Shot
इसके अलावा candidate की eyesight भी Test की जाती है
Physical Test में qualify
हुए candidate interview के लिए eligible होते है जो selection का last
step होता है ।
Qualified किए गए candidate
Sub-inspector की पोस्ट के लिए select
हो जाते है और Training के बाद (SI) Sub-inspector के तौर पर appoint हो जाते है।
इसके बाद performance
और Experience के bees पर inspector
बनने का रास्ता खुलता है जो कि Promotion
के जरिए होता है
कितनी होती है Salary?
Rajasthan police inspector को in hand मिलने वाली salary
35,400 per/month होती है और इसके अलावा
जैसे DA ,HRA अलग से मिलते है।
और एक police
inspector की salary approx.
53000/-per month होती हैं
लगभग हर State का process एक जैसे ही होता है but उसमे थोड़ा बहोत Difference होता है हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको
पसंद आई होगी इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तक जरूर send करें जो police inspector या फिर police department में जाना चाहता है अगर आपको कोई भी सवाल हो तो आप हम Comment
कर सकते हैं।